हाथ देखकर कहा था अमीरी, सच्चाई में निकला खौफनाक: तांत्रिक ने व्यापारी को मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश के बागपत के अमीनगर सराय के डौला गांव के रहने वाले तांत्रिक ने दिल्ली के एक व्यापारी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शव को सूखे तालाब में दफना दिया. व्यापारी का नाम राहुल गोयल बताया जा रहा है. वह पत्नी, बेटी और अपने पिता के साथ दिल्ली के बुराड़ी गांव में रहता था.
राहुल दिल्ली में डेरी चलाने के अलावा ब्याज पर पैसे देने का भी काम करता था. राहुल रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से दो परसेंट पर पैसे लेकर उसे पांच परसेंट पर लोगों को ब्याज पर देता था. राहुल का डौला गांव के रहने वाले इंद्रपाल उर्फ भगत जी के साथ पिछले 6 वर्षो से जान पहचान थी. उन दोनों में बेहतर संबंधों के चलते रुपयों का लेन देन भी होता था. तीन दिन पहले राहुल गोयल इंद्रपाल से मिलने आया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस में की.
क्या है मामला?
राहुल की पत्नी कीर्ति ने दिल्ली पुलिस से मामले की शिकायत की तो पुलिस ने मामला बागपत के सिंघावली अहीर थाने का बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद कीर्ति बागपत पहुंच गई. शनिवार शाम सिघावली अहीर थाने पहुंची कीर्ति ने डौला निवासी इंद्रपाल उर्फ भगत जी पर राहुल के गायब करने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की.
कीर्ति ने बताया कि 2 जुलाई को इंद्रपाल उर्फ भगत जी ने राहुल को बुलाया और कहा कि आ जाओ यहीं पैसे दूंगा. इसके बाद राहुल दिल्ली से इंद्रपाल उर्फ भगत जी से मिलने के लिए निकले. जिसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वे दिल्ली वापस भी नहीं पहुचे. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई.
शव मिलने के बाद परिवार में मातम
पुलिस ने इंद्रपाल उर्फ भगत जी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. तब जाकर मामला सामने आया, उसने राहुल का शव गोशपुर के जंगल में दबा होने की जानकारी दी. पुलिस ने इंद्रपाल के बताये अनुसार राहुल का गोली लगा शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने के बाद घरवालों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि आरोपी की पत्नी भी रोने लगी उसे भी यकीन नहीं हुआ कि इंद्रपाल ऐसा कर सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इंद्रपाल खुद को एक साधारण व्यक्ति बताता था लेकिन दिल्ली में वह तांत्रिक के रूप में दरबार लगाया करता था.
6 साल पहले तांत्रिक से हुई मुलाकात
मृतक की पत्नी कीर्ति ने बताया 6 साल पहले पति की मुलाकात इंद्रपाल उर्फ भगत जी से हुई थी. तब वह नियमित रूप से दरबार लगाता था. यहां वह सड़क किनारे लोगों के हाथ देखकर भविष्य बताता था. एक दिन वह अचानक राहुल के पास आकर रुका. राहुल ने तांत्रिक को अपना हाथ दिखाया और पूछा मैं नया व्यापार शुरू करने जा रहा हूं कैसा चलेगा. इस पर इंद्रपाल उर्फ भगत जी ने कहा आपके नसीब में बहुत पैसा है. जिसके बाद राहुल तांत्रिक से मिलने लगे और राहुल का काम भी अच्छा चलने लगा.
आरोपी ने मृतक से लिए 40 लाख?
कीर्ति के मुताबिक इंद्रपाल उर्फ भगत जी ने राहुल से करीब 40 लाख रुपये लिए थे. जिसका 30 लाख ब्याज हो चुका था. उसमें से उसने कुछ रुपये ही लौटाए थे. बाकी रुपयों के तगादा करने पर इंद्रपाल उर्फ भगत जी ने राहुल को डौला गांव बुलाया था, जिसके बाद यह घटना हुई. पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य पर हत्या के आरोप को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी सोहनवीर सिंह सोलंकी का कहा कि मुख्य आरोपी इंद्रपाल उर्फ भगत जी को गिरफ्तार कर लिया गया है.