बब्बर खालसा का कुख्यात आतंकी धराया, पंजाब में पुलिस थाने पर किया था हमला

Babbar Khalsa: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता दर्ज की है। कुख्यात आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े वांछित आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ चल रहे एक समन्वित अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संगठन के नेटवर्क को कमजोर करना है।
दिल्ली में हथियार सप्लाई और पंजाब में ग्रेनेड हमला
आकाशदीप पर पंजाब के बटाला स्थित लाल किला सिंह थाने पर ग्रेनेड हमला करने का गंभीर आरोप है। इसके अलावा, वह दिल्ली में बदमाशों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने में भी संलिप्त रहा है। पुलिस की माने तो उसका मकसद इन हथियारों के जरिए दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अपराध को बढ़ावा देना था। स्पेशल सेल ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आकाशदीप के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वह बब्बर खालसा के सक्रिय नेटवर्क का हिस्सा है। इस नेटवर्क का मकसद भारत में आतंक और अस्थिरता फैलाना है।
पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद
स्पेशल सेल की टीम अब आकाशदीप से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि उसके पास BKI के देश-विदेश में फैले नेटवर्क, फंडिंग सोर्सेस, हथियारों की आपूर्ति और संभावित आतंकी हमलों की योजनाओं से जुड़ी अहम जानकारियां हो सकती हैं। उसके मोबाइल डिवाइस और डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
एक दिन पहले गुरप्रीत उर्फ गोपी को पकड़ा गया
इस गिरफ्तारी से एक दिन पहले, पंजाब के मोहाली में पुलिस ने BKI के ही एक प्रमुख सदस्य गुरप्रीत उर्फ गोपी को एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत को लगभग 5 राउंड की गोलीबारी के बाद घायल अवस्था में पकड़ा गया।
उसके पास से घातक हथियार भी बरामद किए गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी रिंदा के इशारे पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। यह गिरफ्तारी इस बात की पुष्टि करती है कि बब्बर खालसा की आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की भूमिका अब भी सक्रिय बनी हुई है।
क्या है बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI)?
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) एक खालिस्तानी आतंकी संगठन है। जिसकी स्थापना 1980 के दशक में हुई थी। इसका उद्देश्य भारत से पंजाब को अलग कर एक स्वतंत्र खालिस्तान राष्ट्र बनाना है। यह संगठन भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। जिनमें बम धमाके, हत्या और पुलिस पर हमले शामिल हैं। BKI का संचालन मुख्य रूप से विदेशों कनाडा, ब्रिटेन, पाकिस्तान से होता है।
इस संगठन से जुड़े प्रमुख नामों में वधावा सिंह बब्बर, रिंदा संधू और जग्गी जौहल जैसे आतंकवादी शामिल रहे हैं। इस संगठन की पाकिस्तान में ISI से घनिष्ठता बताई जाती है। जिससे इसे लॉजिस्टिक और हथियारों की मदद मिलती रही है। भारत सरकार ने BKI को आतंकी संगठन घोषित किया है और इसके सदस्यों की तलाश लगातार जारी रहती है।