ओडिशा कॉलेज में छात्रा ने खुद को लगाई आग: सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान थी, एचओडी गिरफ्तार, प्रिंसिपल सस्पेंड
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में फकीर मोहन कॉलेज की बीएड सेकंड ईयर की छात्रा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट से तंग आकर कॉलेज कैंपस में खुद को आग लगा ली। यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे हुई और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। छात्रा को बचाने की कोशिश में एक अन्य छात्र भी झुलस गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां छात्रा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित छात्रा और अन्य छात्राओं ने इंटीग्रेटेड बीएड डिपार्टमेंट के एचओडी समीर कुमार साहू पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। आरोप है कि साहू ने एक छात्रा से फिजिकल होने की मांग तक की थी। 30 जून को आधिकारिक शिकायत प्रिंसिपल के पास दी गई थी, जिसके बाद कॉलेज में प्रदर्शन भी हुआ था।
प्रिंसिपल का बयान
इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष ने कहा, कि छात्रा शनिवार को मुझसे मिलने आई थी। मैंने उसे 20 मिनट तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बोली अब और इंतजार नहीं कर सकती। कुछ देर बाद पता चला कि उसने खुद को आग लगा ली है। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) बनाई गई थी, जिसने 7 दिन में रिपोर्ट दी थी। लेकिन कुछ छात्र तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इन पर हुई कड़ी कार्रवाई
इस मामले में एचओडी समीर कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ओडिशा सरकार ने कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष को भी सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ प्रिंसिपल को बिना अनुमति शहर छोड़ने से रोक दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुआ सारा मामला
छात्रा कैंपस में केरोसीन लेकर पहुंची और खुद पर डालकर आग लगा ली। पास मौजूद एक छात्र ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी घायल हुआ। यह सब कॉलेज की निगरानी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।