240 रन की धुआंधार साझेदारी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने उड़ाया गर्दा, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3‑2 से हराकर पहली बार टी20 सीरीज जीती
नई दिल्ली : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज अपने नाम कर ली है. भारतीय महिला टीम की इस जीत में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग पार्टनरशिप का बड़ा रोल रहा. दोनों ने मिलकर 240 रन जोड़े.
मेंस टीम से पहले भारत की महिलाओं ने इंग्लैंड में झंडे गाड़ दिए हैं. शुभमन गिल से पहले हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज 3-2 से भारत के फेवर में रही. भारतीय महिला टीम की इस सफलता में वैसे तो हर एक खिलाड़ी का योगदान रहा. लेकिन, वो कहते हैं ना कि जैसा आगाज, वैसा अंजाम. तो भारतीय टीम भी अंजाम तक पहुंचीं क्योंकि शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने उन्हें वो आगाज दिलाया. इन दोनों ने मिलकर 240 रन की पार्टनरशिप सीरीज में की.
स्मृति और शेफाली के बीच 240 रन की पार्टनरशिप
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज हुई, जिसमें 48 की औसत से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर 240 रन जोड़े. इसमें सबसे हाईएस्ट पार्टनरशिप 85 रन की रही, जो पहले T20 में देखने मिली थी. उसके बाद दूसरे T20 में स्मृति और शेफाली के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. तीसरे T20 में दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़े थे. जबकि चौथे T20 में 14 रन और 5वें T20 में 8 रन की साझेदारी इनके बीच हुई थी.
3-2 से भारत ने जीती 5 मैचों की T20 सीरीज
इंग्लैंड के बीच खेली 5 मैचों की T20 सीरीज के पहले दो मुकाबले भारत के नाम रहे थे. वहीं तीसरे T20 में इंग्लैंड की महिलाओं ने बाजी मारी. जबकि चौथा T20 फिर से भारतीय महिलाओं ने जीता. वहीं आखिरी T20 में शेफाली वर्मा के बल्ले से निकले धुआंधार 75 रन की पारी के बावजूद भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
शेफाली की धुआंधार पारी के बाद भी आखिरी T20 में हार
T20 सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम ने आखिरी गेंद पर इस स्कोर को चेज करते हुए 5 विकेट खोकर 168 रन बना दिए. इंग्लैंड की चार्ली डीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि उन्होंने भारत के 7 में से 3 विकेट अपने नाम किए थे.
स्मृति और शेफाली रहीं टॉप स्कोरर, श्री चरणी ने लिए 10 विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली T20 सीरीज में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 240 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप तो की ही. इसके अलावा ये दोनों सीरीज के टॉप स्कोरर भी रहीं. स्मृति मंधाना ने 1 शतक के साथ सबसे ज्यादा 221 रन बनाए तो शेफाली वर्मा 3 अर्धशतक के साथ 176 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहीं. गेंदबाजी में श्रीचरणी ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.