क्राउली की टाइम-वेस्टिंग पर भड़के शुभमन गिल, टिम साउदी ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन का अंतिम ओवर काफी मनोरंजन से भरपूर रहा। दरअसल, भारत के ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई और ज्यादा ओवर का खेल न हो सके, इसके लिए उसके बल्लेबाज चोट लगने का ड्रामा करने लगे। इससे भारतीय टीम नाराज हो गई थी, खासतौर पर कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने 'इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट' का इशारा कर क्राउली को रिप्लेस करने को कहा था और इंग्लैंड टीम पर चुटकी भी ली थी। अब यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है और दुनिया भर के क्रिकेटर्स और फैंस इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसी कड़ी में इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार टिम साउदी का भी इस पर बयान आया है। उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर निशाना साधा है और कहा कि गिल ने भी कई बार बैटिंग के दौरान इस तरह के चोट की रणनीति बनाई। साउदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन गिल मैदान पर पता नहीं मसाज (मालिश) क्यों ले रहे थे। वहीं, केएल राहुल ने कहा कि भारतीय फील्डर्स और घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई तीखी बहस टेस्ट क्रिकेट में एक कठिन मुकाबले का सार थी।
क्या है पूरा मामला?
खासतौर पर स्ट्राइक पर मौजूद रहे जैक क्राउली की तरफ से खूब ड्रामा हुआ। क्राउली जसप्रीत बुमराह के रन अप के बाद स्ट्राइक से हट गए थे। बुमराह ने अंपायर से इसकी शिकायत भी की। फिर क्राउली ने अगली गेंद को सीधे बल्ले से खेलने के बावजूद अंगुली में चोट का नाटक किया। इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। कुछ खिलाड़ियों ने क्राउली की इस हरकत पर ताली बजाई, तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ताली बजाते हुए उनके करीब पहुंचे और इम्पैक्ट सब का इशारा करते हुए क्राउली से वापस जाने को कहा। इस पर क्राउली भी बौखला गए और कुछ-कुछ कहने लगे। फिर गिल ने क्राउली को अंगुली दिखाकर चेतावनी भी दी। इस पर बेन डकेट भी गिल के पास पहुंचे और कुछ कहते दिखाई दिए। गिल ने उनका भी मुंहतोड़ जवाब दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर क्राउली बीट हुए तो बिना कुछ बोले पवेलियन की ओर लौट पड़े।
टिम साउदी ने क्या कहा?
टिम साउदी ने इस पर बयान देते हुए कहा, 'यह अच्छा है। अंत में दोनों टीमों की तरफ से जोश देखना हमेशा रोमांचक होता है। दूसरे दिन के खेल के बीच में जब गिल मालिश करवाने के लिए बीच मैदान में लेटे हुए थे, तो पता नहीं वह किस बात की शिकायत कर रहे थे। यह स्पष्ट रूप से खेल का हिस्सा है। दिन के अंत में, यह दिन खत्म करने का एक रोमांचक तरीका है।' क्राउली की चोट के बारे में पूछे जाने पर, साउदी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'हां, क्राउली की रात भर जांच की जाएगी। उम्मीद है कि वह चौथे दिन खेलने के लिए ठीक होंगे और बल्लेबाजी के लिए आएंगे।'
राहुल ने क्या कहा?
राहुल ने कहा कि क्राउली की रणनीति उन्हें समझ में आती है क्योंकि वह खुद एक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, 'तीसरे दिन के अंत में जो हुआ वह अब खेल का हिस्सा है। मैं एक सलामी बल्लेबाज के नजरिए से समझता हूं। मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था और सभी को ठीक-ठीक पता है। लेकिन एक सलामी बल्लेबाज पूरी तरह समझ जाएगा कि आखिरी पांच मिनट में क्या हुआ।' गिल भी जोश में थे और स्टंप माइक से आए ऑडियो में उनकी भावनाएं झलक रही थीं। राहुल ने कहा, 'मैंने उन्हें कई बार जोश में देखा है, लेकिन जाहिर है कि यहां हम दो ओवर फेंकना चाहते थे। छह मिनट बचे थे और इसमें दो ओवर कोई बड़ी बात नहीं है। कोई भी टीम छह मिनट में दो ओवर फेंक लेगी।'
राहुल ने कहा, 'अंत में मैच थोड़ा नाटकीय था। हम सभी उत्साहित थे क्योंकि हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान पर रहे हों तो बल्लेबाज के लिए दो ओवर बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है। हमें उम्मीद थी कि हम वहां एक विकेट ले पाएंगे और दिन के खेल के अंत में एक विकेट हमारे लिए एकदम सही होता।' इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए दो रन बना लिए हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है और दो दिन का खेल बाकी है। फिलहाल तीनों नतीजे संभव हैं।