राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद उसने उसी रिवाल्वर से खुद को भी गोली मार ली. घटना नंदग्राम के राधा कुंज कॉलोनी में बुधवार सुबह 11 बजे का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें पता चला है कि यह व्यक्ति कैंसर पीड़ित था, लेकिन यह बाद वह अपने परिजनों को नहीं बताना चाहता था. इसलिए उसने सुसाइड किया.

उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने पत्नी के साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इसलिए उसे भी गोली मार दी है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मेरठ में बिजौली के रहने वाले कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है. उसके पिता चंद्र स्वरुप त्यागी पुलिस में थे और कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद वह यहां राधा कुंज कॉलोनी में रहते हैं. वहीं पास वाले मकान में प्रॉपर्टी डीलर बेटा कुलदीप त्यागी अपनी पत्नी अंशु त्यागी और दो बेटों के साथ रहता था.

पत्नी के माथे पर मारी थी गोली

कुलदीप के बेटों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनके माता पिता घर की पहली मंजिल पर थे. जबकि दोनों बेटे नीचे अपने कमरे में थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई तो दोनों बेटे भाग कर ऊपर आए. देखा तो उनके मां बाप बेडरूम में खून से लथपथ पड़े थे. मां के माथे पर और पिता की कनपटी पर गोली लगी थी. पुलिस के मुताबिक आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट में बताई वजह

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक शव के पास से ही एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें कुलदीप ने घटना की वजह लिखी है. पुलिस ने मौके से वह रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि कुलदीप त्यागी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह कैंसर पीड़ित है, लेकिन इसकी जानकारी घर वालों को नहीं है. इस संबंध में वह घर वालों को बताना भी नहीं चाहता था. उसने लिखा है कि उसके इलाज में पैसा खर्च होने के बाद भी बचने की उम्मीद नहीं है, इसलिए वह अपने आप को खत्म कर रहा है. लिखा है कि उसने अपनी घर वाली के साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इसलिए उसे भी अपने साथ ले जा रहा है. आखिरी में उसने लिखा है कि ये सब वह अपनी मर्जी से कर रहा है.