खराब लाइफस्टाइल का सीधा असर त्वचा और बालों पर पड़ता है। खासतौर पर बात करें बालों की तो इसकी वजह से कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं। यदि शुरुआती दिनों में इनपर ध्यान न दिया जाए तो ये परेशानी बढ़ जाती है। अक्सर सफेद बालों को काला करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले कलर का इस्तेमाल करते हैं, जो काफी नुकसानदायक होते हैं। इसी के चलते हम आपको बाल कलर करने के लिए कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आपको किसी एलर्जी का खतरा भी नहीं रहेगा और इसकी वजह से आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले भी हो जाएंगे। इन नुस्खों को अपनाने के लिए आपको कलौंजी की जरूरत पड़ेगी। 

कलौंजी और नारियल तेल का तेल
इस नुस्खे का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ कलौंजी और नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले तो कलौंजी तो दरदरा पीस लें। कलौंजी को पीसने के बाद अब इसमें नारियल तेल में मिलाकर धीमी आंच पर 5-10 मिनट गर्म करें जब तक कि कलौंजी की खुशबू न आने लगे। जब इसमें से खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर लें। थोड़ा गुनगुना होने के बाद इसे छानकर कांच की बोतल में भर के रख लें। हफ्ते में दो बार इस तेल का इस्तेमाल करें और रिजल्ट देखें। 

कलौंजी और मेथी दाना का मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले कलौंजी और मेथी दाना को रातभर के लिए भिगोकर रख दें। पूरी रात भीगने के बाद ये दोनों ही चीजें अच्छी तरह से फूल जाएंगी। अगले दिन इन्हें पीस कर इसका पेस्ट बना लें। अब तैयार इस मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर छोर पर लगाएं। आधे घंटे इस मास्क को ऐसे ही लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। नियमित रूप से इस्तेमाल करने के बाद इसका असर आपको दिखेगा। 

कलौंजी और एलोवेरा का मास्क
यदि आप आसान विधि से अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो कलौंजी को सबसे पहले तो महीन पीस लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं। 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। कुछ ही दिन में आपको इसका असर भी दिखने लगेगा।